Surprise Me!

किसान के 31 पैसे बकाया रहने पर बैंक ने की मनमानी, हाइकोर्ट ने लगाई फटकार | SBI | High Court

2022-04-29 1 Dailymotion



#SBI #HighCourt #Farmer
भारतीय स्टेट बैंक को गुजरात हाईकोर्ट की ओर से कड़ी फटकार लगाई गई है। याचिका की सुनवाई के दौरान बैंक के प्रति नाखुशी जताते हुए कहा कि यह उत्पीड़न के अलावा और कुछ नहीं है। न्यायाधीश ने कहा कि हद हो गई, एक राष्ट्रीयकृत बैंक कहता है कि महज 31 पैसे बकाया रह जाने के कारण अदेयता प्रमाणपत्र नहीं जारी किया जा सकता।